Monday, May 31, 2021

लाशों के बीच खड़े आपदा में अवसर तलाशेंगे

ये झोलाछाप कायर हैं झोला उठाके चल देगा
ये सौदागर है वतन के लिए लहू बहा नहीं सकते

इनके पूर्वज दिया करते थे अंग्रेजों को सलामी
आज धनपशुओं के चारण भाट हैं अंतर नहीं आया

लहू का आखिरी कतरा जो वतन नाम करते थे
इनकी रगों में ऐसा जज्बा कभी पैदा ही नहीं हुआ

संभल जाओ ये तुम्हारी आंख से काजल चुरा लेंगे
अपनी आंखों की शरम तो गोधरा में बेच आए थे

आंकड़ों कीबाजीगरी के शातिर खिलाड़ी हैं
लाशों के बीच खड़े आपदा में अवसर तलाशेंगे

कभी धोखे से सच मत बोल देना तुम
तुम्हारी सांसे, दवाई भी ये कहीं पर बेच आएंगे।

No comments:

Post a Comment